मध्यप्रदेश

लोककला, खेल स्पर्धा और जनजातीय शोध संगोष्ठी का होगा आयोजन, गोवा विस अध्यक्ष होंगे उपस्थित | Folk art, sports competition and tribal research seminar will be organized, Goa Vis President will be present

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Mandla
  • Folk Art, Sports Competition And Tribal Research Seminar Will Be Organized, Goa Vis President Will Be Present

मंडला11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंडला जिले की पहचान बन चुके आदि उत्सव का आयोजन 27 और 28 मई को होने जा रहा है। यह आयोजन मां नर्मदा के तट और गोंडवंशीय गौरवशाली इतिहास के साक्षी रामनगर में हो रहा है। जनजाति संस्कृतियों के महासंगम के 2 दिवसीय आयोजन आदि उत्सव में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के जनजातीय प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि एवं ख्यातिलब्ध लोक कलाकार शामिल होंगे। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने आयोजन स्थल का जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

देश का हर आदिवासी मूल रूप से एक- कुलस्ते

आदि उत्सव के आयोजक केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मंडला जिले सहित प्रदेश एवं देशवासियों से इस 2 दिवसीय जनजातीय उत्सव में शामिल होने की अपील की। उन्होंने अपने आमंत्रण संदेश में कहा है कि इस जनजातीय महासंगम में देश के कोने-कोने से कलाकार एवं जनजातीय प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग स्थानों पर रहने वाली जनजाति भौगोलिक एवं सांस्कृतिक रूप से अलग हो सकती है, लेकिन मूल रूप से हर आदिवासी एक ही है।

प्रथम दिवस के कार्यक्रमों की रूपरेखा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 27 मई से प्रारंभ हो रहे आदि उत्सव के पहले दिन सुबह 11 बजे उत्सव का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोवा विधानसभा अध्यक्ष रमेश तावड़कर उत्सव में उपस्थित होंगे। आदि उत्सव में लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां होगी। साथ ही पेसा एक्ट पर परिचर्चा का आयोजन होगा।

आयोजन स्थल पर जनजातीय जीवन की झलकियां प्रस्तुत करती हुई प्रदर्शनी भी लगाई गई हैं। केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में डिजीटल इंडिया, लेंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम का परिचय कराने वाला स्टॉल भी लगाया जा रहा है। लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ प्रथम दिवस के कार्यक्रमों का समापन होगा।

समापन दिवस पर संगोष्ठियां एवं सम्मान

2 दिवसीय आदि उत्सव का समापन 28 मई की शाम को होगा। समापन दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडू होंगे। इस दिन प्रदेश सरकार की जनजातीय कार्यमंत्री मीनासिंह मांडवे भी शामिल होंगी।

समापन दिवस के अवसर पर गोंडकालीन राजा एवं जनजातीय महापुरूषों के इतिहास, पुरातत्व एवं विकास पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन होगा। इस संगोष्ठी में विभिन्न विश्वविद्यालय के विद्वान, स्थानीय विशेषज्ञ तथा अलग-अलग क्षेत्र के जानकार शामिल होंगे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!