पुरा सरपँच सचिव ने चैकडेम में कराया घटिया निर्माण कार्य, बनते ही चटका, कार्यवाही से बचने अब लगा दिये थिगरा…
तत्वप्रकाश पाठक/ लवकुशनगर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरा सरपँच सचिव ने चैकडेम के नाम पर लाखों रुपये का घोटाला किया है प्रशासन ने जल सरंक्षण के लिए पंचायतो में 15 15 लांख के चैक डेम स्वीकृत किये थे जिसमें एक चौकडेम ग्रामं पँचायत पुरा में पिठा बाबा क्रेसर के पास भी स्वीकृत हुआ था जिसमे सरपँच सुधा दीक्षित सचिव अरविंद चतुर्वेद और रोजगांर सहायक ने मिलकर 15 लांख का चैकडेम 3 लांख में बना दिया चैकडेम में घटिया निर्माण कार्य कराया गया जिससे वह चटक गया एवं फ़ूट गया फिर चैकडेमो की होने लगी जांच तो कार्यवाही से बचने के लिए चैकडेम के ऊपर थिगरा लगाकर उनका सुधार करवाया है लेकिन अधिकारी अगर चैकडेम की जांच करने पहुंच जाय तो सरपँच सचिव और रोजगांर सहायक के कारनामो की पोल खुल सकती है इस मामले के सम्बंध में प्रभारी जनपद सी ई ओ प्रतिपाल सिंह बागरी से सम्पर्क किया गया लेकिन उनसे संपर्क नही हो पाया।