एक्सक्लूसिव

बकस्वाहा के जंगल को बचाने पांच दिन की यात्रा पर निकले साईकिल सवार

खनिज मंत्री और बड़ामलहरा विधायक पर मामला दर्ज कराने एसपी को दिया आवेदन

छतरपुर। बक्स्वाहा के जंगल की कटाई के विरोध में पांच दिवसीय साईकिल यात्रा छतरपुर से बकस्वाहा के लिए रवाना हो गई। रवाना होने से पहले आंदोलनकारियों ने गांधी आश्रम में स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और इसके बाद खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह तथा बड़ामलहरा विधायक प्रद्युम्र सिंह लोधी पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की मांग करते हुए एसपी को आवेदन दिया।गांधी आश्रम में गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद आर्य, सचिव दमयंती पाणी और सुरेश खरे ने बक्स्वाहा जंगल बचाओ आंदोलन के बैनर तले निकाली जा रही यात्रा को तिरंगा देकर रवाना किया। यह पांच दिवसीय यात्रा अमित भटनागर और शरद सिंह कुमरे के नेतृत्व में निकाली जा रही है जो 30 जुलाई को बकस्वाहा पहुंचेगी। बक्स्वाहा जंगल बचाओ आंदोलन के प्रवक्ता अमित भटनागर ने बताया कि उनकी प्रमुख मांग बकस्वाहा के जंगलों की कटाई को रोकना तथा बकस्वाहा में मिले पाषाणकालीन शैल चित्रों को संरक्षित कर इन्हें विश्व स्मारक घोषित कराना है। पहले दिन यात्रा छतरपुर से पड़रिया, सटई, कसार, कुपिया में नुक्कड़ सभायें करते हुए अमरपुरा पहुंची जहां रात्रि विश्राम किया गया। आज दूसरे दिन  अमरपुरा से डाई, बकसोई, पठारी होते हुए बिजावर पहुंचेगी जहां रैली और बैठक की जाएगी। आज का रात्रि विश्राम भीमकुंड में होगा। बिहार से आए चंदन यादव, बहादुर आदिवासी, बृजेश शर्मा, अलकेश आदिवासी, हिसाबी राजपूत, बब्लू कुशवाहा, बालादीन पटेल, देवीदीन कुशवाह, देशराज आदिवासी, जगदीश कुशवाह, दुलीचंद आदिवासी, रवि आदिवासी, भरतराम तिवारी, तुलसी आदिवासी सहित दो दर्जन साईकिल यात्रा के सहभागी हैं।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!