विधायकों से बिना पूंछे कोई भी तबादले नहीं होंगे: मुख्यमंत्री
नोटशीट फर्जीवाड़े में छतरपुर के 15 शिक्षकों को भी नोटिस

छतरपुर। मुख्यमंत्री निवास पर पहुंची ट्रांसफर की फर्जी नोटशीट मामले में क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार देर रात धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कर ली। इसके साथ ही प्रपोजल में ट्रांसफर के लिए भेजे गए सभी 30 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है। इसमें 15 शिक्षक छतरपुर जिले के हैं। सभी को भोपाल जाकर क्राइम ब्रांच को बताना होगा कि उनका नाम प्रपोज कैसे हुआ। इनके लिखित बयान लेने के बाद ही क्राइम ब्रांच आगे की जांच शुरू करेगी। इस मामले में एक बात सामने आई कि यह अनुशंसा पत्र न तो किसी विभाग और न ही मंत्री की तरफ से सीएम हाउस भेजे गए। बल्कि यह सीधे जन प्रतिनिधियों के नाम पर मुख्यमंत्री निवास भेज दिए गए।
जिले के इन शिक्षकों को नोटिस
श्रीकांत चतुर्वेदी को राजनगर से शासकीय प्राथमिक शाला जिन्ना, राकेश कुमार अहिरवार को छतरपुर से शासकीय प्राथमिक शाला लवकुशनगर, परमानंद अहिरवार को छतरपुर से छापर, रमाशंकर तिवारी को लवकुशनगर से बजरंगपुर ब्लॉक छतरपुर, निर्मल लकड़ा को नाहरपुर से लवकुशनगर, मुन्ना खां को रतनपारा से लवकुशनगर, शिवसंत अहिरवार को नौगांव से गौरिहार, अजय अहिरवार को नाहरपुर से बगौता छतरपुर, देवी चरण अहिरवार को लवकुशनगर से लवकुशनगर दूसरे स्कूल, चंद्रपाल को खेड़ा संकुल से छतरपुर, रमा राय नाहरपुर से नाथनपुर, दिनेश कुमार शिवहरे संगारपुर संकुल से कितपुरा, रामबाबू प्रजापति को बछोन से लतपुर नगर, राकेश सिंह यादव को कुर्रा से छापर ट्रांसफर करने की सिफारिश की गई थी।