बिजली विभाग की गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस द्वारा किया बिजली दफ्तर का घेराव

छतरपुर/-कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया के जिला अध्यक्ष दीपांशु यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बिजली विभाग की गड़बड़ी व उपभोक्ता मामलों में वृद्धि के विरोध में छतरपुर जिले समस्त ब्लॉकों व जिला के बिजली दफ्तर में विरोध प्रदर्शन किया गया ।
वर्तमान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में बिजली एक लूट का साधन बन गई है जिसको देखते हुए जिला अध्यक्ष लखन लाल पटेल के नेतृत्व में डिविजनल इंजीनियर बिजली विभाग को 13 सूत्रीय मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन् सौंपा । श्री पटेल ने ज्ञापन देते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी कि उपभोक्ताओं के समस्याओं का निराकरण 7 दिवस अंतर्गत होना चाहिए अगर 7 दिवस में 13 सूत्रीय मांगों का निराकारण नही किया गया तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी ।
13 सूत्रीय मांगों में मुख्य रूप से बिजली कटौती बंद की जाए , बिजली के बिल हाफ किये जायें , बढ़ाई हुए बिजली बिलों को वापस करे , किसानों को पंप कनेक्शन की योजना चालू की जाए , कांग्रेस शासन की तरह 1 रुपये में एक यूनिट बिजली दी जाए , किसानों के 10 हॉसपावर तक के बिजली बिल हाफ किए जाएं व मीटर रीडिंग विभाग से कराई जाए ना कि प्राइवेट लोगों से आदि ऐसे ही 13 सूत्री मांगों को लेकर छतरपुर जिला कांग्रेस के नेतृत्व में विद्युत विभाग का घेराव कर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन ।
इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लखन लाल पटेल ,कार्यकारी अध्यक्ष अनीश खान , आदित सिंह , कैलाश कुशवाहा , महामंत्री संतोष तिवारी ,सिद्धार्थ शंकर बुंदेला परमानंद विश्वकर्मा , लखन दुबे , चौबे चौधरी , अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष नाजिम चौधरी , कांग्रेस आईटी सेल अध्यक्ष दीपांशु यादव ,पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष गुलाब यादव ,हनीफ खान ,पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष प्रहलाद सैनी ,महिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवानी चौरसिया ,यंग बिग्रेड सेवादल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह , नितिन खरे , मिथिलेश सिंह , रमेश द्विवेदी ,मुरली कुशवाहा , रणछोर चौरसिया , हरनारायण यादव ,राजेंद्र रजक , हरप्रसाद अनुरागी , राजू प्रजापति , नरेश पटेल सुरेंद्र मिश्रा अभिषेक सोनी ,अंजार राईन , संदीप पटेल ,आदर्श रावत , सुमित चौरसिया ,लाला भाई अहिरवार , मंटू दीक्षित , बिहारी पटेल ,भोपाल सिंह ,मनीष मिश्रा आदि कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे ।