जिला प्रशासन ने ग्रामीणों की मांग पर नहीं दिया ध्यान तो विधायक ने निजी पैसे से डलवाई अस्थाई रोड
बिजावर। बिजावर विधानसभा के लोकप्रिय एवं जनता हितैषी विधायक राजेश शुक्ला बबलू अपने क्षेत्र के लोगों को हर सुविधा मुहैया कराने का प्रयास कर रहे हैं। वे अपनी विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को समस्यायें जानने और उनका निपटारा कराने में लगे हुए हैं। इतना ही नहीं अगर किसी काम सरकार से मदद नहीं मिल पाती तो वे स्वयं की निधि से उस रुके हुए कार्य को पूरा करा रहे हैं।जानकारी के मुताबिक बिजावर विधानसभा क्षेत्र के यादव बाहुल्य ग्राम देवरा टपरियन के ग्रामीणों ने विधायक राजेश शुक्ला को बीते दिनों अपने गांव की खराब सड़क से होने वाली परेशानी बताई थी जिस पर विधायक ने तत्काल जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि वे सुदूर सड़क योजना के तहत इस सड़क का निर्माण कराएं। विधायक के निर्देश पर इस संबंध में फाइल बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई निर्णय नहीं हो सका। गुरुवार शाम को विधायक अपने नियमित भ्रमण कार्यक्रम के तहत ग्राम देवरा टपरियन पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उन्हें पुन: अपनी समस्या बताई। ग्रामीणों की बात सुनकर विधायक ने कहा कि जिला प्रशासन मदद नहीं करेगा तब भी मेरे क्षेत्र का विकास रुकेगा नहीं और शुक्रवार सुबह तत्काल अपने निजी खर्चे से ट्रैक्टर और मशीन बुलाकर अस्थाई सड़क बनवाने का कार्य शुरु किया। बहरहाल जो भी हो लेकिन यहां एक बार तो सोचने वाली सामने आई है कि प्रशासन ग्रामीणों की तो दूर जनप्रतिनिधियों की बात पर भी ध्यान नहीं देता है।