डेली न्यूज़मध्यप्रदेश

अपराधों पर नियंत्रण के साथ-साथ माफियाओं पर सख्त कार्यवाही करें- पुलिस महानिरीक्षक अनिल शर्मा

पन्ना / आज पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर अनिल शर्मा के द्वारा पुलिस कान्फ्रेंस हॉल पन्ना में अपराध समीक्षा मीटिंग ली गई, जिसमे पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना, समस्त अनु0 अधि0 (पुलिस) पन्ना, रक्षित निरीक्षक एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे । पन्ना जिले में हुये अपराधो एवं कानून व्यवस्था के मामलों की समीक्षा की गई, जिसमे फरियादियों मुख्यतः महिला, वृद्ध वर्ग एवं बच्चों से शालीन व्यवहार कर शिकायतों का निराकरण करने, पुलिस अभिरक्षा मे कस्टेडियल डेथ न होने पर विशेष ध्यान देने तथा आने वाले समय में अपराधों में कमी लाने, जनता  बीच पुलिस की उपस्थिति को बढ़ाये जाने ,महिला संबधी अपराधों मे त्वरित कार्यवाही करने, अन्धे हत्या का खुलासा करने, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने, स्थाई वारण्टियों को पकड़ने, लंबित विवेचनाओं एवं जनता की शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने हेतु विस्तृत चर्चा की गई साथ ही भारी बारिश में पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाए जाने, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय करने, अवैध शराब, गांजा, एनडीपीएस पर प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में भी निर्देश दिए गंभीर जघन्य मामलों में त्वरित कार्यवाही कर अपराधियों की धरपकड़ करते हुए सजा करवाए जाने पर भी जोर दिया, जुआँ-सट्टा , तस्करी,अवैध उत्खनन तथा इनसे जुड़े माफियाओं पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । आने वाले माह में विभिन्न धर्मों के त्यौहारों को देखते हुये धार्मिक स्थानों एवं पन्ना जिले के पर्यटक स्थलों में पर्याप्त व्यवस्था लगायें जाने के भी निर्देश दिये गये। 
पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन द्वारा करोना काल में पन्ना पुलिस द्वारा ,चोरी/नकबजनी/लूट के प्रकरणो मे अच्छी बरामदगी के लिए एवं वीआईपी/ वीवीआइपी आगमन में अच्छी ड्यूटी व सभी धर्मिक त्योहारों में अच्छी ड्यूटी करने हेतु पन्ना पुलिस की सराहना करते हुए  बधाई दी गई ।          
      अपराध समीक्षा बैठक के उपरान्त पुलिस महानिरीक्षक महोदय के द्वारा पुलिस अस्पताल का भ्रमण किया गया जिसमे पुलिस अस्पताल मे लगी आक्सीजन गैस पाईप लाईन की व्यवस्था को देखते हुए एवं कोरोना काल के दौरान पन्ना पुलिस के सराहनीय कार्य साथ ही कोरोना से संक्रमित हुए लगभग 200 अधिकारी/कर्मचारियों के स्वास्थय होने पर पन्ना पुलिस अधीक्षक की प्रशंसा की गई ।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!