15 दिन से हड़ताल पर डटे पटवारियों ने विधायक आलोक चतुर्वेदी को सौंपा मांग पत्र
छतरपुर। छतरपुर जिले के कई हल्कों में पदस्थ पटवारी प्रदेश संगठन के आह्वान पर 10 अगस्त से अपने बस्तों को जमा कर हड़ताल पर डटे हुए हैं। इस हड़ताल में भले ही सभी पटवारी हिस्सा नहीं ले रहे हैं लेकिन काफी पटवारियों के विरोध प्रदर्शन के बाद जिले भर में राजस्व के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। हड़ताल पर डटे पटवारियों ने बुधवार को छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी के निवास पहुंचकर उन्हें अपने मांगों का एक ज्ञापन सौंपा।
पटवारी संघ के तहसील अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि तीन सूत्रीय मांगों को लेकर उनका विरोध प्रदर्शन जारी है। उन्होंने वेतन विसंगति को दूर कर 2800 ग्रेड पे किए जाने, नवीन पटवारियों को गृह जिला स्थानांतरित करने, पटवारियों को सीपीसीटी की अनिवार्यता खत्म करने जैसी प्रमुख मांगें उठाई हैं। उन्होंने विधायक से आग्रह किया कि वे सरकार के समक्ष हमारी मांगें उठाएं। इस मौके पर पटवारी अमरदीप रिछारिया, विवेक उपाध्याय, अनिल रूसिया, नितिन पटेल, रंजीत यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।