बंधीकला ग्राम पंचायत में अतिरिक्त सीईओ ने जांच की और निर्देश जारी किए
अरविन्द जैन।बुंदेलखंड समाचार
छतरपुर। जनपद पंचायत छतरपुर की ग्राम पंचायत बंधीकला में सरपंच के द्वारा बनाई गई नाली निर्माण कार्य में की गई अनियमितताओं की शिकायत भोपाल एवं छतरपुर से प्रकाशित सभी अखबारों में प्रमुखतासे प्रकाशित की गई थी। खबर छपने के बाद जिला सीईओ ने इसकी जांच जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ चन्द्रसेन सिंह से कराने के आदेश जारी किए आज एसीओ ने बंधीकला ग्राम पंचायत में जाकर ग्राम पंचायत में बनी नालियों का निरीक्षण किया और उन्होंने छतरपुर के ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री जेपी आर्य को निर्माण कार्य की मूल्याकंन व उपयंत्री एवं सहायक यंत्री के द्वारा बनाए गए स्टीमेट एवं भुगतान की पूरी जानकारी जनपद पंचायत छतरपुर के सीईओ मजहर अली की रिपोर्ट के आधार पर सौंपने के आदेश दिए हैं। गौरतलब हो कि बंधीकला में नाली निर्माण कार्य में भारी घोटाला किया गया था। जिसकी शिकायत ग्रामवासियों के द्वारा की गई थी। इसके अलावा ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक को भी नोटिस जारी किए गए हैं।